सहारनपुर 5 जनवरी विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी निरंकुश और बेलगाम है। जिसका प्रमाण है आज घटित जैन बाग़ खंड अधिकारी दित्य के कार्यालय की घटना जिस में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी पत्रकार पर संपूर्ण स्टाफ ने मिलकर हमला किया है।

विशेषकर खंड अधिकारी और जेई जो टी जी 2 है और अनधिकृत रूप से जेई की पोस्ट पर तैनात कर दिया गया के द्वारा अभद्रता की इंतहा कर दी गई पत्रकार का केवल इतना कसूर था कि वह अपने समाचार पत्र के लिए विज्ञापन मागने गया था जहां उस पर पैसे मांगने का झूटाआरोप मढ़ कर उसके साथ अभद्रता की गई विभाग के छोटे-बड़े कर्मचारी इस प्रकरण को लेकर एक हो गए इन्तिहा तो तबहो गई जब संबंधित खंडअधिकारी द्वारा पुलिस को बुला कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया यह सीधा सीधा लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है। इस प्रकर्ण की जांच किया जानाआवश्यक है।
रिपोर्ट एस एम वासिल /इरशाद खान