खबर समाचार दर्शन
*शराब कांड
(सहारनपुर) सपा जिला अध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन ने नागल छेत्र का दौरा किया। जहां वे सभी मृतकों के परिवारों से मिले और उन्हे सांत्वना दी उन्होंने कहा ईश्वर मृतकों के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे। साथ ही कहा हम दुख की इस घड़ी में हर तरह से मृतकों के परिवार के साथ हें। चौधरी साहब ने सरकार से दोषियों पर कड़ी कारवाई करने के साथ-साथ 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की।
के लिए समाचार दर्शन को क्लिक करें।
रिपोर्ट इरशाद खान/साजिद एडवोकेट